pandit jee ne haath meraa dekhaa thaa naineetaal men

Title:pandit jee ne haath meraa dekhaa thaa naineetaal men Movie:Loafer Singer:Alka Yagnik, Udit Narayan Music:Anand, Milind Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


पंडित जी ने हाथ मेरा देखा था नैनीताल में
कहा था मुझसे
क्या कहा
शादी तेरी होगी अठारह साल में

पंडित जी ने हाथ मेरा देखा था भोपाल में
कहा था प्यारे
क्या कहा
कभी ना पड़ना शादी के जंजाल में
पंडित जी ने हाथ मेरा ...

अठारह साल और एक महीने की मैं हो गई राजा
घोड़े हाथी संग बराती लेके जळी से आजा
बाहों के हार से भर दे मांग प्यार से
चैन मुझे आएगा जब मैं आऊंगी ससुराल में
पंडित जी ने हाथ मेरा ...

शादी शुदा मर्दों की हालत देखी है मैने रानी
मैने सुनी है लोगों से दुखभरी उनकी कहानी
जा पीछा छोड़ दे शीशा-ए-दिल तोड़ दे
मैं ना फंसने वाला हूँ तेरी अदाओं के जाल में
पंडित जी ने हाथ मेरा ...