-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
panthee hoon main us path kaa
Title:panthee hoon main us path kaa Movie:Door Ka Raahi Singer:Kishore Kumar Music:Kishore Kumar Lyricist:A Irshad
पंथी हूँ मैं उस पथ का
अंत नहीं जिसका
आस मेरी है जिसकी दिशा
आधार मेरे मन का
संगी साथी मेरे
अंधियारे उजियारे
मुझको राह दिखायें
पलछिन के फुलझारे
पथिक मेरे पथ के सब तारे
और नीला आकाश
पंथी ...
इस पथ पर देखे कितने
सुख दुख के मेले
फूल चुने कभी खुशियों के
कभी काटों से खेले
जाने कब तक चलना है
मुझे इस जीवन के साथ
पंथी ...