-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
parabat ke peechhe, chambe daa gaanv
Title:parabat ke peechhe, chambe daa gaanv Movie:Mehbooba Singer:Lata Mangeshkar, Kishore Kumar Music:R D Burman Lyricist:Anand Bakshi
परबत के पीछे, चम्बे दा गाँव
गाँव में दो प्रेमी रहते हैं
हम तो न्हीं वो दीवाना जिनको
दीवाना लोग कहते हैं
मिलेंगे या बिछड़ेंगे, हाय राम क्या होगा
न जाने इन दोनों का अंजाम क्या होगा
मुफ़्त में हो जायेंगे बदनाम क्या होगा
घर से निकल के, रस्ते पे चल के
ताने हज़ार सहते हैं
गाँव में दो प्रेमी रहते हैं ...