paravaradigaar-e-aalam teraa hee hai sahaaraa

Title:paravaradigaar-e-aalam teraa hee hai sahaaraa Movie:Hatimtai Singer:Mohammad Rafi Music:S N Tripathi Lyricist:Akhtar Romani

English Text
देवलिपि


पर्वरदिगार-ए-आलम तेरा ही है सहारा
तेरे सिवा जहाँ में कोई नहीं हमारा

नूह का सफ़ीना तूने तूफ़ान से बचाया
दुनिया में तू हमेशा बंदों के काम आया
माँगी ख़लील ने जब तुझसे दुआ ख़ुदाया
आतिश को तूने फ़ौरन एक गुलसिताँ बनाया
हत इल्तेजा ने तेरी रहमत को है उभारा

परवरदिगार-ए-आलम ...

यूनुस को तूने मछली के पेट से निकाला
तूने ही मुश्किलों में अयूब को सम्भाला
इलयास पर करम का तूने किया उजाला
है दो जहाँ में या रब तेरा ही बोल बाला
तूने सदा इलाही बिगड़ी को है सँवारा
परवरदिगार-ए-आलम ...

यूसुफ़ को तूने मौला दी क़ैद से रिहाई
याक़ूब को दुबारा शक़्ल-ए-पिसर दिखाई
बहती हुई नदी में मूसा की रह बनाई
तूने सलीब पर भी ईसा की जाँ बचाई
दाता तेरे करम का कोई नहीं किनारा
परवरदिगार-ए-आलम ...