paree hoon main mujhe shahar ke ladake

Title:paree hoon main mujhe shahar ke ladake Movie:Officer Singer:Chorus, Jaspindar Narula Music:Deepak Choudhary Lyricist:Deepak Choudhary

English Text
देवलिपि


परी हूं मैं
ओ परी
परी हूं मैं मुझे शहर के लड़के परी परी बुलाएं
चलूं मैं आगे आगे लड़के पीछे ही पड़ जाएं
हर लड़का मेरा दीवाना कानों में ये कह जाए
चल मेरी जां कहीं जाएं लेकिन only you and I
हे ऊपर नीला skyनीचे only you and I
only you and I baby only you and I

शोला हूँ शबनम हूँ बरखा हूँ पानी हूँ
मैं सबका सपना हूँ सपनों की रानी हूँ रानी हूँ रानी हूँ
परी हूं मैं ...

o love me. o hold me. o feel me.
जिसपे मैं अपनी नज़रें डालूं उसपे मेरा ही क़ाबू हो
जो भू मुझपे नज़रें डाले हो जाता वो बेक़ाबू हो
परी हूं मैं ...