pattee rap

Title:pattee rap Movie:Humse Hai Muqabla Singer:Shankar Mahadevan, Suresh Peters, Noel James Music:A R Rahman Lyricist:P K Mishra

English Text
देवलिपि


अ आ अ आ आ अ आ rhythm of life

चूना भट्टी झोपड़ पट्टी रगड़म पट्टी पट्टी rap
पट्टी rapपट्टी rapपट्टी rap

आज क्या है कल क्या है दिन तो हैं वही

सुबह क्या है शाम क्या है फ़र्क़ नहीं कोई

भूल जायें ग़म सारे भूल जायें ग़म

ग़ुस्सा आये तो थोड़ा रोक लें सनम

अरे get up and danceयही तेरा chance

तेरे ही हाथों में सब कुछ है रे

ढपली बजाओ पहला कौन पहला कौन पहला पहला पहला

पट्टी rapपट्टी rapपट्टी rapपट्टी rapपट्टी rap
ठर्रा भट्टी झगड़ा कोठी जूता पट्टी टुल्ला पट्टी
ठर्रा भट्टी झगड़ा कोठी पट्टी rapजूता पट्टी टुल्ला पट्टी

है पैसा क्या है माल क्या है अपनी तो इक life

बस मेरे स्वामी मुझे दो इक wife

खुला रखेंगे दिल को खुल्ला रखेंगे

कौन आयेगी उसका रस्ता देखेंगे

अरे तेरे लिये जान दिया तेरी है वो

मिलता है जितना भी ले-ले उतना

चलता है चलता है जो भी सुबह तक सुबह तक

धका धका धका धक
पट्टी rapपट्टी rapपट्टी rapपट्टी rapपट्टी rap-२

बच्चे यहाँ करते रंग-रोशन

दूध पी के बच्चा बच्ची schoolसे सीधे शक्कर चावल रब रश

palmoliveमिट्टीतेल गेँहूँ को

पूरे नहीं पूरे नहीं पैसे कभी पूरे नहीं

एक आना दो आना गुल्लक को तोड़ के

चार आना आठ आना कर्ज़ा-वर्ज़ा जोड़ के

एक आना दो आना गुल्लक को तोड़ के
चार आना आठ आना कर्ज़ा-वर्ज़ा जोड़ के

हांडा-वांडा गिरवी में डाल के

पाँच दस भीख ले के पैसे नहीं पूरे पड़ते

तुम हो ज्ञानी तुम हो ज्ञानी हे मिर्ज़ापुर के तुम हो ज्ञानी

चूना भट्टी झोपड़ पट्टी रगड़म पट्टी पट्टी rap-२
ठर्रा भट्टी झगड़ा कोठी जूता पट्टी टुल्ला पट्टी -२

देसी दारू सूखी मच्छी टुकड़ा बीदी केकड़ा झोपड़ी

कचरा पेती बाजू में चाय ठेला rickshaw

पतंग धार वाला माँझा

गिल्लि-डन्डा गोली-गुच्ची बुद्धू गाना गाले आजा

हाथी घोड़ा पालकी जै कन्हैया लाल की

कल्लू चाचा मुन्नी मौसी गौरी गजानंद

धरमेन्दर जीतेन्दर अमिताभ आमिर ख़न

दिन-विन रात-वात all shows houseful

पट्टी rapपट्टी rapपट्टी rapपट्टी rapपट्टी rap-२
stop it
वा वा