pee kahaan pee kahaan pee kahaan

Title:pee kahaan pee kahaan pee kahaan Movie:Solvaan Saawan Singer:Vani Jairam Music:Jaidev Lyricist:Naqsh Lyallpuri

English Text
देवलिपि


पी कहाँ, पी कहाँ, पी कहाँ
पी कहाँ, कहाँ, कहाँ

धीरे से हौले से तू मेरे
कानों में यह कह दे री पवन
पी है कहाँ, पी है कहाँ
पी कहाँ, पी कहाँ, पी कहाँ ...

चंचल लहरिया झूमे कोयल बावरिया झूमे
कारी बदरिया झूमे टपकी गागरिया झूमे
मस्ती में झूमे गोरा-गोरा बदन
पूछे मेरा मन, पी है कहाँ, पी है कहाँ
पी कहाँ, पी कहाँ, पी कहाँ ...

पुरवा सुहानी गाए, गरवा मोहे लगाए
सपने कभी जगाए रसिया, रसिया कभी सुनाए
जाने क्या पूछे ये लजीले नयन
पूछे मेरा मन, पी है कहाँ, पी है कहाँ
पी कहाँ, पी कहाँ, पी कहाँ ...

पी की लगन ये बोली तू भी है कितनी भोली
कलियों से भर ले झोली अपनी सजा ले डोली
मेहंदी रचाने चली आई किरन
पूछे मेरा मन, पी है कहाँ, पी है कहाँ
पी कहाँ, पी कहाँ, पी कहाँ ...