pee ke jab shukr kaa sajadaa kiyaa mayakaane men

Title:pee ke jab shukr kaa sajadaa kiyaa mayakaane men Movie:Best Of Ghulam Ali (Non-Film) Singer:Ghulam Ali Music:unknown Lyricist:unknown

English Text
देवलिपि


पी के जब शुक्र का सजदा किया मयख़ाने में
बेतलब आ गई मय फिर मेरे पैमाने में

ये तग़-ओ-दौ ये तलालुम ये तड़प कर गिरना
वो कहाँ शम्मा में जो आग है परवाने में

इक धड़कता हुआ दिल एक छलकता हुआ जाम
यही ले आते हैं मयनोश को मयख़ाने में

दिल-ए-बे-सब्र को बे-वक़्त क़फ़स की सूझी
हुये दो चार ही दिन होंगे बहार आने में