-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:peer paigambar mazahab jab rab ke ghar men pyaar kee Movie:Mehboob Mere Mehboob Singer:Anuradha Paudwal, Vipin Music:Ram Laxman Lyricist:Dilip Tahir
पीर पैगम्बर मज़हब दुनिया सबसे बढ़कर हीर है मेरी
हीर में सब है हीर में रब है रब जैसी तक़दीर है मेरी
रांझा मेरी हड्डियां रमया दुनिया की क्या ज़रूरत
मैं रांझे की सूरत हूँ और रांझा मेरी सूरत
जब रब के घर में प्यार की तस्वीर बन गई
मैं रांझा बन गया तू मेरी हीर बन गई
जब रब के घर में प्यार की तस्वीर बन गई
तू रांझा बन गया मैं तेरी हीर बन गई
जब रब के घर ...
तेरी गहरी आँखों में तो झील की रवानी है
पलकों के नीचे मेरे प्यार की कहानी है
तू मेरी आस है तू मेरी प्यास है
देख मेरी ज़िंदगी भी रांझे तेरे पास है
जब चाहने वालों की तक़दीर बन गई
मैं रांझा बन ...
लिख दिया नाम तेरा दिल की किताब में
देखी ख़ुदाई मैने तेरे शबाब में
रस्मों रिवाज़ सारे दुनिया के तोड़ दूं
तेरे लिए तो मैं ख़ुदाई को भी छोड़ दूं
जब प्यार के खाबों की ताबीर बन गई
मैं रांझा बन ...