-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
phailee hai kabar aaj ye phoolon kee zubaanee
Title:phailee hai kabar aaj ye phoolon kee zubaanee Movie:Maan Singer:Lata Mangeshkar Music:Anil Biswas Lyricist:Kaif Bhopali
ओ, फैली है ख़बर
फैली है ख़बर आज ये फूलों की ज़ुबानी
आई है जवानी सखी आई है जवानी
ओ, फैली है ख़बर ...
मालूम नहीं किसकी ये धुन आठ पहर है, मालूम नहीं
आहट पे नज़र है हरे काग़ज़ पे नज़र है -२
दिल भी है दीवाना मेरी आँखें भी दीवानी -२
मेरी आँखें भि दीवानी
हो, फैली है ख़बर ...
मिलते ही नज़र उनसे मेरे
मेरे दिल क धड़कना ओ मेरे दिल क धड़कना
आँखों क झपकना मेरी आँखों क झपकना
मालूम न हो जाए किसी को ये कहानी,
किसी को ये कहानी ओ किसी को ये कहानी
हो, फैली है ख़बर ...