phailee huee hain sapanon kee baanhen

Title:phailee huee hain sapanon kee baanhen Movie:House No. 44/ Makaan No. 44/ Ghar No. 44 Singer:Lata Mangeshkar Music:S D Burman Lyricist:Sahir Ludhianvi

English Text
देवलिपि


फैली हुईं हैं सपनों की बाहें
आजा चल दें कहीं दूर
वहीं मेरी मन्ज़िल वहीं तेरी राहें
आजा चल दें कहीं दूर

ऊँचे घाट के संग तले छिप जाएं
धुंधली फ़िज़ा में कुछ खोएं कुछ पायें
धड़कन की लय पर कोई ऐसी धुन गायें
देदे जो दिलको दिलकी पनाहें
आजा चल दें कहीं दूर ...

झूला धनक का धीरे धीरे हम झूलें
अम्बर तो क्या है तारों के भी लब छूलें
मस्ती में झूलें और सारे ग़म भूलें
पीछे ना देखें मुड़के निगाहें
आजा चल दें कहीं दूर ...

फैली हुईं हैं ...