-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:phatelaa jeb sil jaaegaa Movie:Aankhen Singer:Chorus, Nitin Raikwar, Aadesh Srivastava, Arun Bakshi Music:Aadesh Srivastava Lyricist:Nitin Raikwar
फटेला जेब सिल जाएगा जो चाहेगा मिल जाएगा
तेरे भी दिन आएंगे छोटे अच्छा खासा हिल जाएगा
रुकने का नईं थकने का नईं लाइफ़ में चलते रेने का
अरे भेजा क्यूं सरकाने का सई बोलताए सई बोलताए
टेनशन काए को लेने का सई बोलताए सई बोलताए
फटेला जेब सिल जाएगा ...
खाने का है Chicken-Curryउसको मंगता पत्ती हरी
जेब में तेरे दस रुपया पी ले cuttingखा ले भजिया
किस्मत पे रोने का नईं केलेण्डर बदलते रेने का
अरे भेजा क्यूं सरकाने का ...
आज तो है अंधेरा कल होगा उजाला
अरे अपनी दीवाली होगी किसी और का होगा दीवाला
कल देख लेना पैसा होगा भर कर Income-Tax officer
वो हाथ धो के ही पीछे पड़ जाएगा
फटेला जेब सिल जाएगा ...
अरे भलताइच पकड़ा बाप Lineमें आ Lineमें आ
तेरे भी दिन आएंगे छोटे ...