-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:pheenee naa naa raam kare allaah kare teree-meree dostee Movie:Aap Ke Deewaane Singer:Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar, Amit, Beni Music:Rajesh Roshan Lyricist:Anand Bakshi
फीनी ना ना बैठो
राम करे अल्लाह करे तेरी-मेरी दोस्ती बनी रहे -२
आगे-आगे तुम दोनों पीछे-पीछे हम
हमको नहीं कोई दुनिया का ग़म
अरे रुत आए रुत जाए कोई हँसे कोई गाए महफ़िल सजी रहे
फीनी ना ना ...
अपनी ख़ुशियाँ तुझको दे दूँ तेरे आँसू ले लूँ
हाँ थोड़ा कुछ होता तो है
जाने क्या किसके लिए होता है
तो ये प्यार है इक़रार है
अरे मर जाऊँ मैं तेरी ख़ातिर अपनी जाँ पे खेल
तेरे बिना कौन मेरा सुन मेरे यार
मेरा सब कुछ बस तू मेरा प्यार
हमें न हो ग़म न हो चर्चे से कम न हो रौनक लगी रहे
फीनी ना ना ...
हम साथी एक दूजे के नाम को याद रखेंगे
इक मस्तानी इक दीवानी शाम को याद रखेंगे
कभी कहीं ऐसा मज़ा आया ही नहीं
ये हसीं यादों कि प्यार के वादों की दुनिया सजी रहे
फीनी ना ना ...