-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
phir aah dil se nikalee shaayad vo jaa rahe hain
Title:phir aah dil se nikalee shaayad vo jaa rahe hain Movie:Mela Singer:Zohrabai Ambalewali Music:Naushad Lyricist:Shakeel Badayuni
फिर आह दिल से निकली, टपका लहू जिगर से
शायद वो जा रहे हैं, छुपकर मेरी नज़र से
छुपकर मेरी नज़र से-४
शायद वो जा रहे हैं, छुपकर मेरी नज़र से
मालूम क्या थ्हा दिल पर, इक ये सितम भी होगा
आयेंगे और आकर, फिर जायेंगे वो दर से
फिर जायेंगे वो दर से-४
आयेंगे और आकर, फिर जायेंगे वो दर से
वो जानते तो होंगे, मजबूरियाँ हमारी
हम जिनको देखते हैं, हसरत भरी नज़र से
हसरत भरी नज़र से-४
हम जिनको देखते हैं, हसरत भरी नज़र से
हम हो गये पराये, अब उनसे वासता क्या
केह दे ये उनसे कोई, गुज़रे ना वो इधर से
गुज़रे ना वो इधर से-४
केह दे ये उनसे कोई, गुज़रे ना वो इधर से