-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:phir aane lagaa yaad vohee pyaar kaa aalam Movie:Ye Dil Kisko Doon Singer:Mohammad Rafi, Usha Khanna Music:Iqbal Qureshi Lyricist:Qamar Jalalabadi
रफ़ी: फिर आने लगा याद वोही प्यार का आलम
इनकार का आलम कभी इक़रार का आलम
फिर आने लगा याद वोही प्यार का आलम
उशा: प्यार का आलम
रफ़ी: (वो पहली मुलाक़ात में)-२
वो पहली मुलाक़ात में रंगीन इशारे
फिर बातों ही बातों में वो तकरार का आलम
फिर आने लगा याद वोही प्यार का आलम
उशा: प्यार का आलम
रफ़ी: (वो झूमता बलखाता)-२
(वो झूमता बलखाता हुआ सर्व-ए-ख़िरामाँ)
मैं कैसे भुला दूँ तेरी रफ़तार का आलम
फिर आने लगा याद वोही प्यार का आलम
उशा: प्यार का आलम
रफ़ी: (कब आये थे वो कब गये)-२
कब आये थे वो कब गये, कुछ याद नहीं है
आँखों में बसा है वोही दीदार का आलम
फिर आने लगा याद वोही प्यार का आलम
इनकार का आलम कभी इक़रार का आलम
उशा: प्यार का आलम
रफ़ी: प्यार का आलम
उशा: प्यार का आलम
रफ़ी: हाय प्यार का आलम