-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
phir kaheen koee phool khilaa
Title:phir kaheen koee phool khilaa Movie:Anubhav Singer:Manna De Music:Kanu Roy Lyricist:Kapil Kumar
फिर कहीं कोई फूल खिला, चाहत ना कहो उसको - २
फिर कहीं कोई दीप जला, मंज़िल ना कहो उसको
फिर कहीं ...
मन का समुंदर प्यासा हुआ, क्यूँ किसी से माँगे दुआ - २
लहरों का लगा जो मेला, तूफ़ां ना कहो उसको
फिर कहीं ...
देखें सब वो सपने, खुद ही सजाए जो हमने - २
दिल उनसे बहल जाए तो, राहत ना कहो उसको
फिर कहीं ...