phool gulaab kaa laakhon men hazaaron men ek

Title:phool gulaab kaa laakhon men hazaaron men ek Movie:Biwi Ho To Aisi Singer:Anuradha Paudwal, Mohammed Aziz Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anjaan

English Text
देवलिपि


फूल गुलाब का
लाखों में हज़ारों में एक चेहरा जनाब का
फूल गुलाब का ...

हाँ झोंके सुरूर के
ऐसी तारीफ़ें करना सीखे कोई हुज़ूर से
फूल गुलाब का ...

गोरे गोरे हाथों में मेंहदी महकती है
फूल सी कलाई में चूड़ी खनकती है
मौजें जनाब की
माथे पे चमकती बिंदिया हिजाब की
फूल गुलाब का ...

खुश्बुओं के साये में क्या क्या गुल बूटे हैं
प्रेम रंग सच्चा है बाकी रंग झूठे हैं
मौसम जवान है
तौबा बोलूं क्या बोलूं मुश्किल में जान है
झोंके सुरूर के ...

थमीं थमीं लहरे हैं रुका रुका पानी
तेरी मेरी आँखों में रात की कहानी
है वादा बहार का
उम्र भर गाएंगे नग़्मा ये प्यार का
फूल गुलाब का ...