phool khile hain gulashan men

Title:phool khile hain gulashan men Movie:Nili Singer:Suraiyya Music:S Mohinder Lyricist:Surjeet Sethi

English Text
देवलिपि


( फूल खिले हैं गुलशन में
तू भी देख ले मैं भी देख लूँ ) -२
कौन बसा है धड़कन में
तू भी देख ले मैं भी देख लूँ
फूल खिले हैं गुलशन में
तू भी देख ले मैं भी देख लूँ

दिल ने ली है क्यूँ अंगड़ाई
हो नज़र है क्यूँ शरमाई
किसके मस्त इशारे पा कर -२
ऐसी मस्ती छाई -२
अपने दिल के दरपन में -२

तू भी देख ले मैं भी देख लूँ
फूल खिले हैं गुलशन में
तू भी देख ले मैं भी देख लूँ

उड़ते बादल करें इशारे
आ जा पास हमारे
हम-तुम मौज उढ़ायें जैसे -२
खेलें चाँद-सितारे -२
प्यार बसा कर तन-मन में -२

तू भी देख ले मैं भी देख लूँ
फूल खिले हैं गुलशन में
तू भी देख ले मैं भी देख लूँ

कलियों ने भी नई अदा से
हो है मुस्काना सीखा
बुलबुल ने कोई छेड़ के नगमा -२
प्यार जताना सीखा -२
सब हैं अपनी ही धुन में -२

तू भी देख ले मैं भी देख लूँ
फूल खिले हैं गुलशन में
तू भी देख ले मैं भी देख लूँ