-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
phoolon jaisee pyaaree-pyaaree mahalon kee raanee too
Title:phoolon jaisee pyaaree-pyaaree mahalon kee raanee too Movie:Humse Hai Muqabla Singer:S P Balasubramaniam Music:A R Rahman Lyricist:P K Mishra
फूलों जैसी प्यारी-प्यारी महलों की रानी तू
झूले में झुलाऊँ सो जा निंदिया की गोद में
फूलों जैसी प्यारी-प्यारी महलों की रानी तू
झूले में झुलाऊँ सो जा निंदिया की गोद में
नीले-नीले बालों वाली गोरे-गोरे गालों वाली
मेरे लिये राज-दुलारी छोड़ी तूने दुनिया सारी
सपनों में आने वाली निंदिया चुराने वाली
मीठे-मीठे सपनों में सोजा प्यारी राज-कुमरी
फूलों जैसी प्यारी-प्यारी महलों की रानी तू
झूले में झुलाऊँ सो जा निंदिया की गोद में