phoolon men jo kushboo hai kaise vo aatee hai ajoobaa

Title:phoolon men jo kushboo hai kaise vo aatee hai ajoobaa Movie:Jeans Singer:Sadhana Sargam, Hariharan Music:A R Rahman Lyricist:Javed Akhtar

English Text
देवलिपि


फूलों में जो ख़ुश्बू है कैसे वो आती है अजूबा

तितली कहाँ से ये सारे रंग लाती है अजूबा

हवा को बाँसुरी बनाती है संगीत कैसे अजूबा

कोयल ने सीखे हैं इतने प्यारे गीत कैसे अजूबा

हैं ये अजूबे लेकिन इक और अजूबा है

धरती से अम्बर से परबत से सागर से

हमने सुना प्यार अजूबा है

हो
पहली नज़र में ही जो दो दिलों में हो

हर वो क़रार अजूबा है ओ

फूलों से जो ख़ुश्बू आये अजूबा है

तितली जो सारे रंग लाये अजूबा है

बाँसुरी का ये संगीत अजूबा है

कोयल जो गाती है गीत अजूबा है

ये भी हैराँ हैं ऐसा भी एक अजूबा है

हो
हो
डाली में महक होती ही नहीं कलियों में महक आ जाती है

ये भी अजूबा ही है

सागर से घटा जो उठती है मीठा पानी बरसाती है

ये भी अजूबा ही है

जंगल में जुगनू को देखो तो ये सोचो

ये रोशनी इस में आई कैसे

तन में जो है जाँ वो किस तरह है

मन में हैं अरमाँ वो किस तरह हैं

कह भी दो ये भी तो कोई अजूबा है

धरती से अम्बर से परबत से सागर से
हमने सुना प्यार अजूबा है
पहली नज़र में ही जो दो दिलों में हो
हर वो क़रार अजूबा है ओ

फूलों से जो ख़ुश्बू आये अजूबा है
तितली जो सारे रंग लाये अजूबा है
बाँसुरी का ये संगीत अजूबा है
कोयल जो गाती है गीत अजूबा है
ये भी हैराँ हैं ऐसा भी एक अजूबा है
अजूबा अजूबा अजूबा अजूबा अजूबा अजूबा -३

कहने को सात अजूबे हैं पर शायद लोग ये भूले हैं

एक और अजूबा भी है

रेशम-रेशम चंदन-चंदन तेरा महका-महका ये बदन

कोई अजूबा ही है

आँखों के नीले दर्पन होंठों का ये भीगापन

ये रूप तेरा अजूबा ही तो है

बाँहों की गर्मी ये भी अजूबा है

हाथों की नर्मी ये भी अजूबा है

ये चमन सा बदन कोई अजूबा है

धरती से अम्बर से परबत से सागर से
हमने सुना प्यार अजूबा है
पहली नज़र में ही जो दो दिलों में हो
हर वो क़रार अजूबा है ओ

फूलों से जो ख़ुश्बू आये अजूबा है
तितली जो सारे रंग लाये अजूबा है
बाँसुरी का ये संगीत अजूबा है
कोयल जो गाती है गीत अजूबा है
ये भी हैराँ हैं ऐसा भी एक अजूबा है