piyaa bin naaheen mil gae milane vaale miyaan-beevee raajee

Title:piyaa bin naaheen mil gae milane vaale miyaan-beevee raajee Movie:Miyaan Bibi Raazi Singer:Asha Bhonsle, Mahendra Kapoor Music:S D Burman Lyricist:Shailendra Singh

English Text
देवलिपि


र : पिया बिन नाहीं आवत चैन
मिल गए मिलने वाले हो मिल गए मिलने वाले
अब घर में बैठे काजी
कह दो जी कह दो मियाँ-बीवी राजी

सु : हो हम तुम्हारे ए ए तुम हमारे
एक जगह आए दो सितारे
हमने किसी का क्या लिया है बोलो
दिल देके जीते हैं जी दिल की ये बाज़ी
मिल गए मिलने वाले ...

र : हो दिल चाहे ए ए जिसे चाहे ए ए
जहाँ प्यार तो निभाए
सोच समझ के बात बढ़ाई हमने
फिर इस दुनिया को काहे की है नाराज़ी
दो : अरे मिल गए मिलने वाले ...

सु : हो न ख़ज़ाना अ अ न घबराना अ अ
प्यारे बदल चुका है ज़माना
दिल से दिल का साथ है ये तो
र : तुम जिसमें राजी हम भी राजी-राजी
दो : मिल गए मिलने वाले ...