piyaa main to huee baavaree

Title:piyaa main to huee baavaree Movie:Shart Singer:Geeta Dutt Music:Hemant Kumar Lyricist:S H Bihari

English Text
देवलिपि


पिया मैं तो हुई बावरी
अंखियाँ तोरी हैं जादू भरी
मैं तो हुई बावरी
पिया मैं तो हुई रे बावरी हुई रे

मोरे नरम कलेजवा में चुभ गई सुई रे
भाई मन को सूरत तेरी साँवरी रे साँवरी
मैं तो हुई बावरी बावरी ...

दिल की लगी मोरी जानी न तुमने तड़पे रे मोरा जिया
लाज की मारी मैं कुछ ना बोली आँखों ने सब कह दिया
तेरी भोली अदा पे पिया मैं मरी रे मरी
मैं तो हुई बावरी बावरी ...

रुत आई रे प्यार की आई रे
चहुँ ओर जवानी छाई रे
मेरे मन में बजे है मीठी बाँसुरी रे बाँसुरी
मैं तो हुई बावरी बावरी ...