-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
piyaa mere saath rahenge aaj kee raat
Title:piyaa mere saath rahenge aaj kee raat Movie:Amrapali Singer:Amirbai Music:Saraswati Devi Lyricist:Pradeep
पिया मेरे साथ रहेंगे आज की रात -३
आज पुलकित है मेरा मन -२
आज पुलकित है मेरा तन
पिया मेरे साथ रहेंगे आज की रात
अब तो ओ मेरे कुटिया के दीप दमको
मेरे आँगन में चाँद चमको
ओ चाँद चमको
आज मेहमान बनके आयेंगे
आयेंगे
मेरे जीवन में मेरे नाथ
पिया मेरे साथ रहेंगे आज की रात -२
आज मेरे मन की कोयल कुहू-कुहू बोलेगी
आज मेरी प्रीत पहली बार घुँघट खोलेगी
मैं बिना मोल
मैं बिना मोल बिकूँगी किसी के हाथ
पिया मेरे साथ रहेंगे आज की रात
आज की रात
आज की रात
पिया मेरे साथ रहेंगे आज की रात