poochh na mujhase dil ke fasaane - - rafi

Title:poochh na mujhase dil ke fasaane - - rafi Movie:unknown Singer:Mohammad Rafi Music:Khaiyyam Lyricist:Jaan Nisar Akhtar

English Text
देवलिपि


पूछ न मुझसे दिल के फ़साने
इश्क़ की बातें इश्क़ ही जाने

वोह दिन जब हम तुमसे मिले थे
दिल के नाज़ुक फूल खिले थे
मस्ती आँखें चूम रही थी
सारी दुनिया झूम रही थी
दो दिल थे वो भी दीवाने
इश्क़ की बातें इश्क़ ही जाने ...

वो दिन जब तुम दूर हुए थे
दिल के शीशे चूर हुए थे
आयी खिज़ाँ रंगीन चमन में
आग लगी जब दिल के बन में
कोई न आया आग बुझाने
इश्क़ की बातें, इश्क़ ही जाने ...