-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
prabhu charanon men deep jalaao
Title:prabhu charanon men deep jalaao Movie:Jwar Bhata Singer:Chorus, Amirbai, Parul Ghosh Music:Anil Biswas Lyricist:Narendra Sharma
पारुल / कोरस:
प्रभु चरणों में दीप जलाओ
मन मन्दिर उजियाला हो
करें कृपा जो कृष्णचन्द्र तो
क्यूँ दुख का अंधियाला हो
पारुल या अमिरबाई ?:
हृदयकमल का सिंहासन
बने कृष्ण का वृन्दावन
जीवन अपना उसे सौंप दो
जो जग का रखवाला हो
पारुल:
नैना प्रेम-चकोर सखी
चंदा नन्दकिशोर सखी
उन नैनन से देख जगत को
बसे जहाँ नन्दलाला हो
पारुल या अमीरबाई?:
गिरिधर के चरणों में आ
राधेश्याम नाम गुण गा
कोरस:
राधेश्याम राधेश्याम
राधेश्याम राधेश्याम
पारुल:
गिरिधर के चरणों में आ
मालिक मेरा बन्सीवाला
मन मेरा ब्रजबाला हो