-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
prabhu tumheen prakash do
Title:prabhu tumheen prakash do Movie:Jai Chittaud Singer:Lata Mangeshkar Music:S N Tripathi Lyricist:Bharat Vyas
प्रभु तुम्हीं प्रकश दो
साँझ हो गयी प्रभु तुम्हीं प्रकश दो
प्रकश दो
प्रकश दो
ज़िंदगी की नाव ये लिये हमें किधर चली
राह दःऊँडती हुई भँवर में आज घिर चली
झिलमिला रहा हृदय नयन की पुतलियान हिली
आँसुओं की धार आज बादलों सी झर चली
भीख माँगते नयन
भीख माँगते नयन इन्हें सुहास दो
इस निराश काँपते हृदय को आस दो
प्रभु तुम्हीं प्रकश दो
मिला कहीं न चैन है कटी कहीं न रैन है
सिवा रुदन के आज तक सुने न मधुर बैन हैं
बुझा हुआ प्रकाश दीप पाँव लड़खड़ा रहें
कुच भी सूझता नहीं अंधेरे ऐसे छा रहें
प्राण ये पुकारते
प्राण ये पुकारते तुम्हीं विकास दो
इस निराश काँपते हृदय को आस दो
प्रभु तुम्हीं प्रकाश दो