-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
preetam se jaa ke kah de o chandaa
Title:preetam se jaa ke kah de o chandaa Movie:Hamari Kahani Singer:Lata Mangeshkar Music:Hemant Kedar Lyricist:Banwasi
प्रीतम से जाके कह दे, ओ चन्दा,
तू प्रीत को निभाए जा
हर तरफ़ चान्दनी है
फैला है नूर तेरा
नैंनों में मेरे फिर भी
छाया है क्यूँ अन्धेरा
छाई वो शाम ग़म की
होता नहीं सवेरा
उजड़ी है दिल की बस्ती
तू आ कर फिर से उसे बसाए जा
प्रीतम से जाके कह दे
सुनता नहीं है कोई
किससे कहूँ कहानी
बिन तेरे जा रही है
बेकार ज़िन्दगानी
फ़रियाद कर रही है
सहमी हुई जवानी
तक़दीर सो रही है
तू आ जा, क़िसमत मेरी जगाए जा
प्रीतम से जाके कह दे