-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
preetam ye mat jaaniyo bheegee palaken uthaa meree jaan
Title:preetam ye mat jaaniyo bheegee palaken uthaa meree jaan Movie:Do Gunde Singer:Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar Music:Ghulam Mohammad Lyricist:Majrooh Sultanpuri
ल : प्रीतम ये मत जानियो तोसे बिछुड़त मोहे चैन
जैसे बन की लाकड़ी सुलगत हूँ दिन-रैन
र : भीगी पलकें उठा मेरी जाँ ग़म ना कर
दिन जुदाई के ये भी गुज़र जाएँगे
ल : जब तलक़ तेरी बाँहें मिलेंगी मुझे
तब तलक़ ये गेसू बिखर जाएँगे
र : भीगी पलकें उठा ...
ल : मेरे तन की कली ग़म से जल गाएगी
रंग उतर जाएगा धूप ढल जाएगी
र : आ पड़ी है कुछ ऐसी उलझन मगर
फिर भी तेरे दीवाने किधर जाएँगे
र : जब तलक़ तेरी बाँहें ...
र : ज़िन्दगी है तो मिल ही रहेंगे गले
जा रही हैं बहारें तो जाने भी दो
ल : दो ही दिन तो मिले ज़िन्दगानी के दिन
क्या ये दो दिन भी यूँ ही गुज़र जाएँगे
र : भीगी पलकें उठा ...