-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
prem kaa rog badaa buraa
Title:prem kaa rog badaa buraa Movie:Dus Numbari Singer:Lata Mangeshkar Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Majrooh Sultanpuri
प्रेम का रोग बड़ा बुरा
माका नका ग बाई माका नका
ऐसा मेरे को मेरी माँ ने कहा
माका नका नका बाई माका नका
प्रेम का रोग बड़ा बुरा ...
रो रो क कटे ये दिन कहाँ कल रातों को रहूँगी
नन्हे से दिल में बाबा कैसे मैं ये दुख सहूँगी
कच्ची कली हूँ रंग देखो ज़रा
दिल दिल दिल भी है नाज़ुक मेरा
प्रेम का रोग बड़ा बुरा ...
फिर भी करूँ मैं क्या कि तू बड़ा प्यारा मोहे लागे
पर कैसे तेरा मेरा मिलन हो तू ही बतादे
अभी अभी अभी हाथ छोड़ो मेरा
देखो देखो देखो कोई है तीसरा
प्रेम का रोग बड़ा बुरा ...