prem patr aayaa hai usane bulaayaa hai

Title:prem patr aayaa hai usane bulaayaa hai Movie:Geet Singer:Kumar Sanu, Chorus Music:Bappi Lahiri Lyricist:Indeevar

English Text
देवलिपि


प्रेम पत्र आया है उसने बुलाया है
जो न सोचा था कभी आज वो हो गया -२
प्रेम पत्र आया है ...

ख़त में लिखा है जो क्या ये हक़ीक़त है
क्या ये हक़ीक़त है तुम्हें मुझसे मुहब्बत है
है तो जान-ए-मन कभी ये जुबां से भी कह दो
कह दो ये कह दो मेरी हो हाँ तुम मेरी हो
अरे बाबा कह तो दिया
जो न सोचा था ...

अचानक ये हुआ कैसे मेरे दिल को हैरत है
क्यों हैरत है
इनायत है तुम्हारी या मेहरबां मुझपे क़िस्मत है
तुम्हें क्या लगता है
ओह तुम अपने तो सारा आलम अपना है
मैने देखा वो सच है या कोई सपना है
ये सच है सच है सच है
जो न सोचा था ...