-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
pukaaro mujhe naam lekar pukaaro
Title:pukaaro mujhe naam lekar pukaaro Movie:Bhool Na Jaana Singer:Mukesh Music:Daan Singh Lyricist:Gulzar
पुकारो मुझे नाम लेकर पुकारो
मुझे तुमसे अपनी खबर मिल रही है
कई बार यूँ भी हुआ है सफ़र में
अचानक से दो अजनबी मिल गए हो
जिन्हें रूप पहचानती हो ??? से
भटकते-भटकते वही मिल गए हो
कुँवारे लबों की क़सम तोड़ दो तुम
ज़रा मुस्कुराकर बहारें सँवारो
पुकारे मुझे नाम ...
खयालों में तुम ने भी देखी तो होंगी
कभी मेरे ख्वाबों की धुँधली लकीरें
तुम्हारी हथेली से मिलती हैं जाकर
मेरे हाथ की ये अधूरी लकीरें
बड़ी सर चढ़ी हैं ये ज़ुल्फ़ें तुम्हारी
ये ज़ुल्फ़ें मेरे बाज़ुओं में उतारो
पुकारो मुझे नाम ...