-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
puravaaee pavan laharaae
Title:puravaaee pavan laharaae Movie:Tum Aur Main Singer:Talat Mehmood, Suprova Sarkar Music:Robin Chatterjee Lyricist:Zakir Hussain
स्स:
पुरवाई पवन लहराए, ओ जिया गाए
कानों में कहता है कोई, (वो आयें) - ३
त्म:
आई बसंत, आई बसंत, फूलों से दामन भरे
त्म:
अम्बुवा की डाली पे बोले कोयलिया
स्स:
गुलशन में झूले पड़े
पुरवाई पवन लहराए ...
त्म:
मन को लुभाए शाम सुहानी
रंगत हुई बन की रानी
उमंगों के दिन हैं, बहारों का मौसम
स्स: गुल पर है बुलबुल दिवानी
त्म: दिवानी
स्स: गुल पर है बुलबुल दिवानी
त्म: झूम झूम गाए नवेली अलबेली
स्स: प्रेमी के मन को हरे
बो: झूम झूम गाए नवेली अलबेली
प्रेमी के मन को हरे
बो: (आई बसंत,) - २ फूलों से दामन भरे
बो: (आई बसंत,) - २ फूलों से दामन भरे