pyaar aankhon se jataayaa to buraa maan gae

Title:pyaar aankhon se jataayaa to buraa maan gae Movie:Ayee Milan Ki Bela Singer:Mohammad Rafi Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Hasrat Jaipuri

English Text
देवलिपि


प्यार आँखों से जताया तो बुरा मान गए
हाल-ए-दिल उनको सुनाया तो बुरा मान गए
प्यार आँखों से ...

अपने गजरे के हर एक फूल की तारीफ़ सुनी -२
ज़ख़्म-ए-दिल हमने दिखाया तो बुरा मान गए
प्यार आँखों से ...

वो तो हर रोज़ रुलाते थे घटाओं की तरह -२
हमने इक रोज़ रुलाया तो बुरा मान गए
प्यार आँखों से ...

बेख़ुदी पर मेरी हँसते रहे शर्माते रहे -२
अब ज़रा होश में आया तो बुरा मान गए
प्यार आँखों से ...

सिर्फ़ इतनी सी ख़ता पर हमें दुश्मन जाना -२
सर को क़दमों पे झुकाया तो बुरा मान गए
प्यार आँखों से ...