-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:pyaar agar tum karate ho Movie:Nayaa Saawan Singer:Kumar Sanu, Lata Mangeshkar Music:Bappi Lahiri Lyricist:Anjaan
ल : प्यार अगर तुम करते हो हाँ करते हो
कु : प्यार अगर तुम करती हो हाँ करती हो
ल : प्यार अगर तुम करते हो सारी उमर भरोसा करना
इसी के लिए तो जीना है इसमें ना धोखा करना
कु : प्यार अगर तुम करती हो सारी उमर भरोसा करना
इसी के लिए तो जीना है इसमें ना धोखा करना
ल : प्यार अगर तुम करते हो
कु : हाँ हाँ करते हैं
ल : करते हो
कु : हाँ करते हैं
कभी तुम्हें और कभी हमें दुनिया बदनाम करेगी
ल : हम दोनों में गलतफ़हमी हो ऐसे काम करेगी -२
सुन लेना जो लोग कहें उनपे ना भरोसा करना ना ना ना
कु : प्यार अगर तुम करती हो
ल : हाँ करती हूँ
प्यार अगर तुम ...
ल : रहो मेरे तुम पास-पास मैं सामने रहूँ तुम्हारे
कु : चेहरा तुम्हारा नज़र आए तो फिर क्या चाँद सितारे
ल : प्यार को जब भी दिल चाहे तुम दिल को ना टोका करना ना ना ना
प्यार अगर तुम ...