-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
pyaar bhare do sharmeele nain - - mehdi hasan
Title:pyaar bhare do sharmeele nain - - mehdi hasan Movie:non-Film Singer:Mehdi Hasan Music:unknown Lyricist:unknown
( प्यार भरे दो शर्मीले नैन
जिनसे मिला मेरे दिल को चैन
कोई जाने जा
क्यूँ मुझसे शर्मायें
कैसे मुझे तड़पायें ) -२
दिल ये कहे गीत मैं तेरे गाऊँ
तू ही सुने और मैं गाता जाऊँ
तू जो रहे साथ मेरे दुनिया को ठुकराऊँ
तेरा दिल बहलाऊँ
प्यार भरे दो शर्मीले नैन
रूप तेरा कलियों को शर्माये
कैसे कोई अपने दिल को बचाये
पास है तू फिर भी जानम कौन तुझे समझाये
सावन बीता जाये
प्यार भरे दो शर्मीले नैन
डर है मुझे तुझसे बिछड़ न जाऊँ
खो के तुझे मिलने की राह न पाऊँ
ऐसा न हो जब भी तेरा नाम लबों पर लाऊँ
मैं आँसू बन जाऊँ
प्यार भरे दो शर्मीले नैन