pyaar dilon kaa melaa hai dhadake dil baar baar

Title:pyaar dilon kaa melaa hai dhadake dil baar baar Movie:Dulhan Hum Le Jaayenge Singer:Chorus, Alka Yagnik, Sonu Nigam Music:Himesh Reshammiya Lyricist:Sudhakar Sharma

English Text
देवलिपि


प्यार दिलों का मेला है फिर कोई क्यूं अकेला है
जाने क्या हुआ है क्यूं जिया बेकरार है
धड़के दिल बार बार
मौसम बेईमान हुआ आज पहली बार
धड़के दिल बार बार
जाने क्या हुआ है ...

जानां मैने जाना क्या है दिल लगाना तुमसे मिलकर यार
क्या है चैन गंवाना दिल का क्या होता है प्यार
प्यार बड़ा अलबेला है कभी तन्हा कभी मेला है
बड़ा शर्मीला बड़ा शर्मीला है मेरा दिलदार
धड़के दिल बार बार
मौसम बेईमान हुआ ...

तूने ओ हसीना हे दिल मेरा छीना तू है मेरा क़रार
दिल का रंग ये कैसा होगा रब ही जाने यार
प्यार बड़ा रंगीला है रंग दिलों का मेला है
बड़ा रंगीला बड़ा रंगीला है मेरा दिलदार
धड़के दिल बार बार
मौसम बेईमान हुआ ...