-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
pyaar hai eeshvar dil ek mandir pyaar hai poojaa
Title:pyaar hai eeshvar dil ek mandir pyaar hai poojaa Movie:Jeenaa Marnaa Tere Sang Singer:Anuradha Paudwal Music:Dilip Sen-Sameer Sen Lyricist:Sameer
प्यार है ईश्वर प्यार तपस्या प्यार से संसार है
प्यार की जोत जलाने वाला इंसां भी अवतार है
दिल एक मन्दिर प्यार है पूजा
प्यार से बढ़ कर कोई न दूजा
ऐ मेरे हमसफ़र है ये सबको खबर
इनसे प्यारा ज़माने में कोई नहीं
दिल एक मन्दिर ...
जग के सारे बन्धन झूठे सच्ची है इक प्रीत की डोरी
जिसने की हो प्रीत वो जाने क्यों चन्दा को चाहे चकोरी
प्रेम किया तो सब कुछ छूटा
प्यार से बढ़ कर ...
उसकी दुनिया स्वर्ग बनी है जिसको मन का मीत मिला है
उसकी बात न पूछे कोई जिस पर प्रीत का रंग चढ़ा है
उस पे रंग चढ़े ना दूजा
प्यार से बढ़ कर ...