pyaar huaa hai jab se mujh ko naheen chain aataa

Title:pyaar huaa hai jab se mujh ko naheen chain aataa Movie:Abhilasha Singer:Lata Mangeshkar, Kishore Kumar Music:R D Burman Lyricist:Majrooh Sultanpuri

English Text
देवलिपि


प्यार हुआ है जब से मुझ को नहीं चैन आता
छुप के नज़र से भी तू दिल से नहीं जाता
अरे प्यार हुआ है जब से ...

लिपटी है तू मेरी ही बाहों से
फिर है सजना ओझल क्यों मेरी निगाहों से
मैं हूँ तेरे दिल हाय में फिर भी मेरी जाँ
तू ने ही मुझको नहीं देखा मैं करूँ क्या
अरे प्यार हुआ है जब से ...

रखना दिल को ले कर इन हाथों में
दिल है पागाल आना न तू इस की बातों में
लेकिन इस दिल पे, अरे, क़ाबू किस को
ये तो है तेरा दीवाना मैं करूँ क्या
अरे प्यार हुआ है जब से ...

जूझा तेरे गेसु बिखराने में
मिलता है क्या ऐ ज़ालिम मुझे सताने में
तुझको उलझा के मुझको मेरी जाँ
अच्छी लगती है तेरी सूरत मैं करूँ क्या
अरे प्यार हुआ है जब से ...