pyaar pyaar pyaar jhoothaa hee sahee mujhe pyaar karo

Title:pyaar pyaar pyaar jhoothaa hee sahee mujhe pyaar karo Movie:Teraa Jaadu Chal Gayaa Singer:Alka Yagnik, Sonu Nigam Music:Ismail Darbar Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


प्यार प्यार प्यार ये प्यार
मैने तो कहा सौ बार सनम
तुम भी तो कभी इज़हार करो
झूठा ही सही मुझे प्यार करो
मुझे प्यार प्यार प्यार प्यार करो

इक दर्द सा दिल में रहता है
इक बार ये हालत होती है
मैने तो सुना है दुनिया में
इक बार मुहब्बत होती है
मैने तो तुम्हें अपना माना
तुम भी तो कभी इक़रार करो
झूठा ही सही ...

बेचैन किया तूने मुझको
दिन रात मैं आहें भरती हूँ
किसी और की ना चाहत मुझको
दिलबर मैं तुझपे मरती हूँ
मैने तो हामी भर ली है
तुम चाहो तो इन्कार करो
झूठा ही सही ...