-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
pyaar pyaar karate karate tum pe marate marate
Title:pyaar pyaar karate karate tum pe marate marate Movie:Judaai Singer:Alka Yagnik, Abhijeet, Sapana Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Sameer
प्यार प्यार करते करते तुम पे मरते मरते दिल दे दिया हाँ दिल दे दिया
ऊई बाबा बबबा आई बाबा
आ बना के ख़्वाब तुमको देखती रहूं
चाहतों की आरज़ू में डूबती रहूं
चूम ले मेरे लबों को मुझको थाम ले
देख जान-ए-मन दीवाना हो गया हूँ मैं
रेशमी इन गेसुओं में खो गया हूँ मैं
आहें भरते भरते तुम पे मरते मरते दिल दे दिया हाँ दिल दे दिया
या या मैने सब पा लिया
प्यार प्यार करते करते ...
न कोई अरमान है न कोई प्यास है
बस तेरी तस्वीर आँखों मे समाई है
मैने जो मांगी दुआ वो पाई है
मैं तेरी बाहों में आऊं कि वहां जाऊं
सोच में डूबा हूँ जानां मैं कहां जाऊं
यारा डरते डरते तुम पे मरते मरते दिल दे दिया हाँ दिल दे दिया
प्यार प्यार करते करते ...