-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
pyaar ke jaadoo se thaa ab tak anjaanaa
Title:pyaar ke jaadoo se thaa ab tak anjaanaa Movie:Albela Singer:Alka Yagnik, Udit Narayan Music:Jatin, Lalit Lyricist:Sameer
प्यार के जादू से था अब तक अन्जाना
मैं अलबेला मैं दीवाना
है बड़ा पागल न तूने इतना जाना
तू अलबेला तू मस्ताना
पलकों की गली में था तेरा बसेरा
रात भर कल मैने ख्वाब देखा तेरा
कैसे मैं बताऊं कैसी थी बेताबी
एक पल कहीं ना चैन था ज़रा भी
मुझसे कहता है मेरा दिल अब तो
तुझको यार मुश्किल है समझाना
तू अलबेला ...
तूने धड़कनों पे ऐसा जादू डाला
झूमने लगा है मेरा मन मतवाला
देखूं जो तुझे तो बेखुदी सी छाए
नाम लूं जो रब का तेरा नाम आए
मेरी जां पे है तेरा हक़
इन बातों से मैं अभी तक था बेगाना
मैं अलबेला ...