pyaar ke mod par tumako hee chaahenge ham

Title:pyaar ke mod par tumako hee chaahenge ham Movie:Parwana Singer:Saud Khan, Prabha Bharati Music:Sanjeev Darshan Lyricist:Afsar

English Text
देवलिपि


सौ : प्यार के मोड़ पर चल दिए छोड़ कर
क्या मिला है तुम्हें दिल मेरा तोड़ कर
मुझको प्यारा लगे हर सितम
तुमको ही चाहेंगे हम -४
प्र : प्यार के मोड़ पर चल दिए छोड़ कर
क्या मिला है तुम्हें दिल मेरा तोड़ कर
मुझको प्यारा लगे हर सितम
तुमको ही चाहेंगे हम -४

सौ : तुमसे तो है ये मेरी ज़िन्दगी
मेरी वफ़ा ये मेरी आशिक़ी
प्र : ढूँढे तुम्हें ये हमारी नज़र
तड़पा करूँ मैं तो शाम-ओ-सहर
सौ : ग़ुज़रे ना ये रात-दिन क्या करें
ये ज़िन्दगी तेरे बिन क्या करें
क्या यही है मोहब्बत सनम
प्र : तुमको ही चाहेंगे हम -२
सौ : तुमको ही चाहेंगे हम -२

प्र : मैं हूँ तुम्हारे ख़यालों में गुम
वादे वफ़ा के भुला बैठे तुम
सौ : मैने तो की है मोहब्बत मगर
तुमने दिये मुझको ज़ख़म-ए-जिगर
प्र : जब तक रहे मेरे सीने में दम
ये प्यार होगा कभी भी ना कम
यही वादा है रब की क़सम
सौ : तुमको ही चाहेंगे हम -२
प्र : तुमको ही चाहेंगे हम -२

सौ : प्यार के मोड़ पर चल दिए छोड़ कर
प्र : क्या मिला है तुम्हें दिल मेरा तोड़ कर
सौ : मुझको प्यारा लगे हर सितम
प्र : ( तुमको ही चाहेंगे हम
सौ : तुमको ही चाहेंगे हम ) -२