pyaar kee mahafil teree sahee par veeraane sab mere hain - - talat

Title:pyaar kee mahafil teree sahee par veeraane sab mere hain - - talat Movie:non-Film Singer:Talat Mehmood Music:unknown Lyricist:Khawar Zaman

English Text
देवलिपि


प्यार की महफ़िल तेरी सही पर वीराने सब मेरे हैं
अपनों ने ठुकराया तो क्या बेगाने सब मेरे हं

घबरा कर इस दुनिया से कोई रूठ गया तो क्या होगा
राह में चलते-चलते राही छूट गया तो क्या होगा
पलकों पे जो चमक रहे हैं अफ़साने सब मेरे हैं

मेरे ना होने पर फिर तुम किसकी हँसी उड़ाओगे
किससे प्यार जताओगे तुम और किसको ठुकराओगे
होंठों पे जो महक रहे हैं नज़राने सब मेरे हैं