-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
pyaar kee manzil mast safar tum ho haseen
Title:pyaar kee manzil mast safar tum ho haseen Movie:Ziddi Singer:Mohammad Rafi Music:S D Burman Lyricist:Hasrat Jaipuri
प्यार की मंज़िल मस्त सफ़र तुम हो हसीं हम हैं जवाँ
सामने तुम हो फिर भी हमें होश नहीं हम हैं कहाँ
प्यार की मंज़िल ...
यूँ ही सताऊँगा दिन और रात
जब तक न दोगी तुम हाथों में हाथ -२
ये ज़िद भी है कितनी हमको देखना है
प्यार की मंज़िल ...
दम से हमारे है तुम पर बहार
एहसान मानो जो किया तुमसे प्यार -२
जलवे तो लाखों हैं कौन पूछता है
प्यार की मंज़िल ...
मानो या न मानो जी तुम हो हसीं
अजी दिल की बातों का कर लो यक़ीं -२
मेरे दिल को तेरे दिल से प्यार हो गया है
प्यार की मंज़िल ...