-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:pyaar kee raah dikhaa duniyaa ko Movie:Lambe Haath Singer:Mohammad Rafi Music:G S Kohli Lyricist:Anjaan
प्यार की राह दिखा दुनिया को रोके जो नफ़रत की आँधी
तुममें ही कोई गौतम होगा तुममें ही कोई होगा गाँधी
प्यार की राह दिखा ...
तुम बदलोगे उल्टी चालें बिगड़े हुए ज़माने की -२
तुम लाओगे बहार वापस इस उजड़े वीराने की -२
देख रहा है ख़्वाब ज़माना मुर्दा चाँद-सितारों के
फ़िक्र करो कुछ तुम दुनिया की ( बिगड़ी बात बनाने की ) -२
प्यार की राह दिखा ...
तुम्हें मोहब्बत करनी है भूखे नंगे लाचारों से
तुम्हें तो है इंसाफ़ मांगना ज़ुल्म के ठेकेदारों से
तुम्हें मिटाने हैं सारे झगड़े तख़्त और ताजों के
तुम्हें बचानी हैइ ये दुनिया ( तोप तीर तलवारों से ) -२
प्यार की राह दिखा ...
वादा करो कि तुम ना तूफ़ानों से घबराओगे
मेहनत और सच्चाई की तुम सदा राह अपनाओगे
नई ज़िन्दगी नई ख़ुशी का नया दौर तुम लाओगे
फिर अपनी जान भी तुम ( इक नया जहान बसाओगे ) -२
प्यार की राह दिखा ...