-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
pyaar kee ye talkiyaan jo na sah sakoon
Title:pyaar kee ye talkiyaan jo na sah sakoon Movie:Sardaar Singer:Lata Mangeshkar Music:Jagmohan "Sursagar" Lyricist:Kaif Irfani
प्यार की ये तल्ख़ियाँ, जो न सह सकूण तो मैं क्या करून
प्यार की ये तल्ख़ियाँ
दिल का क़रार ले के सनम,तुम जो चल दिये-२
आज मेरे ग़म पे ये आँसू भी हँस दिये
सहनी पडी है यूँ मुझे तुझ बिन,पास आ
प्यार की ये तल्ख़ियाँ
आँखों में रह गई, तेरे मिलने की आरज़ू-२
सूनी सी चाँदनी है, हुआ जब से दूर तू
अश्कों का बस चले तो करे करें तुझ से जा बयाँ
प्यार की ये तल्ख़ियाँ
क़िस्मत से पूछती है मुहब्बत, तू ये बता-२
ना मुराद क्यूँ रही मेरी हसीँ दुआ
क्या मिल गया तुझे, मुझे यूँ देखे आसमाँ
प्यार की ये तल्ख़ियाँ