-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
pyaar main karoongaa pasand main karoongaa
Title:pyaar main karoongaa pasand main karoongaa Movie:Yeh Kaisaa Insaaf Singer:Asha Bhonsle, Kishore Kumar Music:Ravindra Jain Lyricist:Ravindra Jain
प्यार मैं करूँगा पसंद मैं करूँगा
मगर शादी होगी daddyकी इजाज़त से
प्यार हो किसी का और फ़ैसला किसी का
ना जी ना बाज़ आई मैं तो ऐसी मुहब्बत से
कहते हैं daddyकिसी पर भी मर-मिट
पर ले मुझी से सगाई का permit
राँझा ने किस से इजाज़त ली थी
मजनूँ ने किस की नसीहत ली थी
तभी तो बेचारे रह गए कुँवारे
मुझको है हमदर्दी इन लोगों की हालत से
हमने-तुमने नैन लड़ाए
daddyकहाँ से बीच में आए
daddyन होते तो मैं भी न होता
ब्याह न सगाई बनने लगे जमाई
करनी है शादी तो दिल रखो मुट्ठी में शराफ़त से