pyaar men tumane dhokhaa seekhaa

Title:pyaar men tumane dhokhaa seekhaa Movie:Shabnam Singer:Mukesh, Shamshad Begum Music:S D Burman Lyricist:Qamar Jalalabadi

English Text
देवलिपि


मु : प्यार में तुमने धोखा सीखा ये तो बताओ कैसे
श : ओय फूल से इक भँवरे को उड़ा कर मैने कहा कि ऐसे

मु : दिल का जलना सीखा तुमने यह तो बताओ कैसे
श : शमा पे जलता था परवाना मैने कहा कि ऐसे
मु : एजि प्यार में तुमने ...

मु : तुम हँसते हो हम रोते हैं ज़ुल्म ये सीखा कैसे
श : हँसे फूल और रोए शबनम मैने कहा कि ऐसे
मु : एजि प्यार में तुमने ...

मु : प्यार सिखा कर छुपना सीखा यह तो बताओ कैसे
श : झलक दिखाकर छुप गई बिजली मैने कहा कि ऐसे
मु : एजि प्यार में तुमने ...