pyaar naheen hai sur se jis ko

Title:pyaar naheen hai sur se jis ko Movie:Sangeet (Non-Film) Singer:Ustad Amanat Ali Khan Music:unknown Lyricist:unknown

English Text
देवलिपि


प्यार नहीं है सुर से जिस को
वोह मूरख इन्सान नहीं
प्यार नहीन है सुर-

जग में अगर संगीत न होता
कोई किस्सि का मीत न होता
येह अह्सान है सात सुरों का
कि दुनिया वीरान नहीं
प्यार नहीन है सुर-

सुर इन्सान बना देता है
सुर रेह्मन मिला देता है
सुर की आग में जलने वाले
परवाने नादान नहीं
प्यार नहीन है सुर-