pyaar vaale rang men rang de saanvariyaa

Title:pyaar vaale rang men rang de saanvariyaa Movie:Hote Hote Pyaar Ho Gayaa Singer:Sadhana Sargam, Chorus, Udit Narayan Music:Anand Raj Anand, Pradeep-Ejaz Lyricist:Rani Malik

English Text
देवलिपि


प्यार वाले रंग में रंग दे सांवरिया
होश मेरे ले ले यूं कर दे बांवरिया
कर दे बांवरिया
प्यार वाले रंग में ...

ज़ुल्फ़ों को मेरी बिखर जाने दो तुम
तन्हाईयों को संवर जाने दो तुम
धड़कन को धड़कन से करने दो बातें
आती हैं तकदीर से ऐसी रातें
अबके ज़रा देख प्यासी नज़रिया
प्यार वाले रंग में ...

दिल में नई कोई बेचैनियां हैं
साँसों में कैसी ये बेताबियां हैं
ओ अलबेला मौसम करे है इशारे
मचले हैं मेरे ये अरमां कुंवारे
देती है ताने ये बाली उमरिया
प्यार वाले रंग में ...

बरसा दो मुझपे मुहब्बत के बादल
वरना बुरा मान जाएगा काजल
बेईमान रुत है उमंगें जवां हैं
फिर किसलिए हाय ये दूरियां हैं
पूछे है तुमसे ये भीगी चुनरिया
प्यार वाले रंग में ...